वेबसाईट निर्माण के बारे मे जानकारी
जय दधीमती माता, जय महर्षि दधीचि ,यह दाधीच समाज ब्यावर को आधुनिकता से जोड़ने का एक डीजीटल प्लेटफार्म है, जिसके माध्यम से आप को समाज की गतिविधियों से अवगत कराने का प्रयास किया जाएगा तथा दाधीच समाज ब्यावर,राजस्थान में आयोजित होने वाले सामाजिक कार्यक्रमों की सूचनाएं एवं अन्य कई जानकारियाँ मुख्य रूप से प्रदान की जाएगी इसकी शुरुआत हमारे ब्यावर समाज के एक कर्मठ सदस्य श्री मान सत्यनारायण जी डिडवानिया तिवारी के आधुनिक विचारों से हुई, उनकी प्रेरणा से उनके सुपुत्रों चार्टर्ड आकॉउन्टेन्ट श्री मान रोहित शर्मा ,मोनेश दाधीच ,निखिल शर्मा ने इस वेबसाईट का निर्माण करने का विचार वर्तमान अध्यक्ष श्री मान रमेश जी दाधीच के समक्ष किया जिसको उन्होंने बहुत ही प्रगतिशील कदम माना अतः अध्यक्ष महोदय की अनुमति मिलने के बाद निखिल शर्मा ने इस वेबसाईट के निर्माण का कार्य अपना तन मन धन लगा कर आज दिनांक 10.09.2024 को सम्पन्न किया ,इस वेबसाईट के निर्माण मे लगभग 26,757 रुपये का खर्च हुआ जो चार्टर्ड आकॉउन्टेन्ट श्री निखिल शर्मा जी द्वारा व्यक्तिगत रूप से वहन किया गया है एवं आज दिनांक 10-09.2024 से श्री निखिल शर्मा अपने द्वारा निर्मित इस वेबसाईट को अपने पूज्य दादाजी श्री रामपाल जी एवं आदरणीय पिता जी श्री सत्य नारायण जी डिडवानीया तिवारी की स्मृति मे रजिस्टर्ड संस्थान दाधीच समाज ब्यावर को भेंट करते है |
🥰
एवं इस कार्य की अनुमति देने के लिए वर्तमान अध्यक्ष महोदय श्री रमेश जी दाधीच को धन्यवाद करते है |
🎉
आज्ञा से अध्यक्ष दाधीच समाज ब्यावर